नहर पुलिया बनी हादसे की वजह, बाल–बाल बची युवक की जान, ग्रामीणों ने बचाई जान:-

शाहजहांपुर: कटरा क्षेत्र में कटरा–नगरा सैदापुर संपर्क मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त नहर पुलिया एक बार फिर हादसे का कारण बन गई। शनिवार सुबह घने कोहरे के बीच मढिया गांव से कटरा की ओर जा रहा एक बाइक सवार युवक पुलिया के टूटे और धंसे हिस्से को नहीं देख सका और उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से उसकी जान बच गई।
कोहरे में बाइक सवार गिरा नहर में:-
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोहरा इतना घना था कि सामने कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। हादसे की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल युवक को नहर से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार कराया। बाद में रस्सियों की मदद से बाइक भी बाहर निकाली गई।
स्थानीय लोगों का कहना – नहर पुलिया की मरम्मत नहींः-

स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर पुलिया लंबे समय से जर्जर हालत में है। पूर्व प्रधान रोहिताश गंगवार ने बताया कि कई बार नहर विभाग को मरम्मत के लिए अवगत कराया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल पुलिया के निर्माण, चेतावनी बोर्ड और बैरिकेडिंग लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में बड़ा हादसा न हो।
रिपोर्टर – पप्पू अंसारी
