दहेज उत्पीड़न मामले में कटरा पुलिस की सफलता, अभियुक्त निर्भान सिंह गिरफ्तार:-

शाहजहांपुर: कटरा पुलिस ने अतिरिक्त दहेज और शारीरिक व मानसिक शोषण के मामले में वांछित अभियुक्त निर्भान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लाईखेड़ा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने 12 जून को अतिरिक्त दहेज की मांग, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को कटरा ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया।
रिपोर्टर – पप्पू अंसारी
