गुरु घासीदास जयंती समारोह: सत्य और अहिंसा के प्रतीक को किया गया नमन:-

छत्तीसगढ़: सत्य और अहिंसा के प्रतीक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती आज प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। एमसीबी जिले के चिरमिरी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला, जहाँ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आत्मीय स्वागत किया गया।
सतनामी समाज ने स्वास्थ्य मंत्री का किया भव्य स्वागत:-

चिरमिरी के इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल का सतनामी समाज के कार्यकर्ताओं ने पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत किया। समाज के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री जी को फूलों की बड़ी माला पहनाकर उनका जोरदार अभिनंदन किया गया।
गुरु घासीदास जयंती समारोह में उमड़ा जनसैलाब:-

इस दौरान जय सतनाम के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। कार्यकर्ताओं के इस जोश और सम्मान ने कार्यक्रम की रौनक दोगुनी कर दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर श्री राम नरेश राय और मंत्री जी ने संयुक्त रूप से जैतखाम की पूजा की। मंत्री जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि समाज द्वारा मिला यह स्नेह बाबा गुरु घासीदास जी के आशीर्वाद का फल है। उन्होंने समाज को एकजुट रहने और बाबा के ‘मनखे-मनखे एक समान’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दिलाया।
समारोह में पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को बांधे रखा। इस मौके पर भारी संख्या में समाज के बुजुर्ग, युवा और महिलाएं उपस्थित रहीं। जिन्होंने बाबा की महिमा का गुणगान किया।
रिपोर्टर – मुन्नू रजक
