श्रावस्ती में रेडक्रॉस सोसायटी ने किया कंबल वितरण…

ठंड में सेवा का संकल्प: रेड क्रॉस सोसाइटी ने साधु-संतों को बांटे कंबल

श्रावस्ती: नववर्ष के पावन अवसर पर जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में साधु-संतों को रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से कंबल वितरित किए। इस कार्यक्रम में कुल 74 साधु-संत शामिल हुए, जिन्हें शीतलहर से बचाव के लिए कंबल प्रदान किए गए।

साधु-संतों के लिए नववर्ष का उपहार

जिलाधिकारी ने बताया कि ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए रेडक्रॉस प्रबंध समिति ने नववर्ष से पूर्व ही साधु-संतों को कंबल वितरित करने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी समाज के जरूरतमंद वर्गों की सहायता के लिए लगातार कार्य कर रही है। भविष्य में भी शीतलहर से बचाव के लिए विभिन्न वर्गों को कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने साधु-संतों को दिया सहयोग का संदेश

अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि साधु-संत समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं और धार्मिक, सामाजिक व आध्यात्मिक गतिविधियों के माध्यम से समाज कल्याण में अहम भूमिका निभाते हैं। इस पहल से समाज में सहयोग, करुणा और आपसी सम्मान की भावना को भी सशक्त बनाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के दौरान साधु-संतों के आगमन, व्यवस्था और समन्वय की जिम्मेदारी पीटीओ, पेशकार सत्येन्द्र मिश्र एवं शासकीय अधिवक्ता श्रवण कुमार द्विवेदी ने निभाई। सभी व्यवस्थाएं सुचारु रहीं, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

रिपोर्टर – राघवेंद्र तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD