थाना सेक्टर-113 पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

नोएडाः पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त 03 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे और निशादेही से 09 चोरी की मोटरसाइकिलें व एक कटी हुई मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 31 दिसंबर 2025 को थाना सेक्टर-113 पुलिस टीम द्वारा एफएनजी सर्विस रोड, ग्रीन बेल्ट सेक्टर-123 नोएडा से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान फूल सिंह उर्फ मोनू, राजेन्द्र उर्फ छोटे और राजपाल उर्फ भोला के रूप में हुई है।
ऐसे करते थे वाहन चोरी
पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी करते थे। चोरी के बाद ग्राहक मिलने पर मोटरसाइकिल या उसके पार्ट्स को जिला बदायूं ले जाकर बेच दिया जाता था। बिक्री से प्राप्त धनराशि को अभियुक्त आपस में बराबर बांटकर खर्च कर लेते थे।
पहले भी दर्ज हैं मुकदमे
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी थाना सेक्टर-113 और थाना फेस-3 नोएडा में वाहन चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज पाए गए हैं, जिससे उनके आपराधिक इतिहास की पुष्टि होती है।
बरामदगी का विवरण
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न नंबरों की हीरो स्प्लेंडर, हीरो स्प्लेंडर प्लस, बजाज डिस्कवर और पल्सर सहित कुल 09 मोटरसाइकिलें तथा एक कटी हुई मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए हैं, जिनमें कई वाहन बिना नंबर प्लेट और बिना इंजन के भी शामिल हैं।
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
