गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 27 पौवे शराब के साथ एक गिरफ्तार

नोएडाः उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जनपद की आबकारी टीम एवं थाना बादलपुर की संयुक्त टीम द्वारा अंबेडकर रोड से दुजाना जाने वाली रोड से एक व्यक्ति राजीव पुत्र श्री राम निवासी खेड़ा धर्मपुरा को 27 पौवे कैटरीना देसी शराब उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य की अवैध रूप से बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई
अभियुक्त के विरुद्ध थाना बादलपुर में आबकारी की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की गई। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में की गई है। जिसमें जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत की गई है।
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
