सुखपुरा में पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, जल्द होगी गिरफ्तारी:-

बलिया: रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने बुढ़वा शिव मंदिर में स्थापित चांदी की परत चढ़ा शिवलिंग चोरी कर ली। चोरी की इस वारदात से क्षेत्र में श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस की टेक्निकल टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षणः-
सूचना मिलने पर थाना सुखपुरा पुलिस ने मंदिर पहुंचकर मौका-मुआयना किया और तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टेक्निकल एवं मैनुअल टीम ने घटनास्थल का गहराई से निरीक्षण किया है और शीघ्र ही घटना के अनावरण का आश्वासन दिया गया है। 😊
गिरफ्तारी के दिए निर्देश – ओमवीर सिंहः-

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली और स्थानीय पुलिस को शीघ्र जांच पूरी कर आरोपियो की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चोरी की इस वारदात को जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा।
रिपोर्टर – पियूष प्रताप सिंह
