नियम उल्लंघन पर जाकिर चिकन मीट शॉप का खाद्य पंजीकरण निलंबित, दुकान सील:-

संभल: जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जोया रोड स्थित जाकिर चिकन मीट शॉप का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि दुकान का संचालन खाद्य पंजीकरण प्रमाण पत्र में अंकित स्थान पर नहीं किया जा रहा था और न ही स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था।
इसके अलावा, दुकान का संचालन धार्मिक स्थल के अत्यधिक समीप किया जा रहा था, जो निर्धारित मानकों के विपरीत है। इन उल्लंघनों के कारण विभाग ने दुकान का खाद्य पंजीकरण निलंबित कर दिया और दुकान को तत्काल सील कर दिया।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने संबंधित खाद्य कारोबारी को नोटिस जारी करते हुए 14 दिवस के भीतर जवाब एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। स्पष्टीकरण के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में विभागीय टीम में मानवेन्द्र सिंह (सहायक आयुक्त खाद्य), राहुल सिंह (सीएफएसओ) एवं अशोक कुमार (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – अंशुल कुमार
