महानगरपालिका चुनाव से पहले राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की बड़ी कार्रवाई, 13.35 लाख का अवैध शराब जब्त:-

महाराष्ट्र: छत्रपती संभाजीनगर में महानगरपालिका चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही राज्य उत्पादन शुल्क विभाग (State Excise Department) एक्शन मोड में आ गया है। विभाग ने एक बड़ी छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब और परिवहन में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को जब्त किया है। इस कार्रवाई में कुल 13,35,720 रुपये का माल बरामद किया गया है।
गुप्त सूचना पर बिछाया गया जालः-
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बीड बायपास रोड पर एक कार (नंबर MH 12 MW 0751) के जरिए नकली शराब की सप्लाई की जाने वाली है। इस जानकारी के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और संदिग्ध वाहन को रोका।
कानूनी कार्रवाईः-
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम १९४९ की विभिन्न धाराओं (६५ अ, ई, ८१, ८३, ९० और १०८) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक आनंद चौधरी और उनकी टीम द्वारा की गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।
रिपोर्टर – सुनील माकोडे
