थाना निगोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के दो अभियुक्त गिरफ्तार, लाखों का माल किया बरामदः-

शाहजहांपुरः थाना निगोही में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना निगोही पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
चोरी की मोटरसाइकिल और नकदी बरामदः-
अरसान पुत्र मो. शोएब और शोएब पुत्र जान मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से ₹14,700 नगद, चांदी की पायल व खड़वे तथा दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की वारदात स्वीकार की है। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
