पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार, बदमाश के पैर में गोली:-

इटावा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। थाना बकेवर पुलिस ने इस मुठभेड़ में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है। मुठभेड़ के दौरान थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए।
मुठभेड़ की जानकारी के अनुसार, बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात थाना बकेवर पुलिस निवाड़ी कला क्षेत्र में संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान निवाड़ी की ओर से आ रहे एक ऑटो को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन ऑटो सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है।
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
