विश्व हिंदी दिवस पर नोएडा में काव्य संध्या का आयोजन…

अयोध्या की किरन सिंह एवं मध्य प्रदेश के सुमित अग्रवाल को मिला “शब्दावली गौरव सम्मान:-

नोएडा: विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर रविवार को संस्कार भारती गौतम बुध नगर इकाई एवं शब्दावली दर्पण न्यूज़ के संयुक्त बैनर तले एक भव्य काव्य संध्या का आयोजन बरौला सेक्टर 49 नोएडा साहित्य सदन स्थित काव्य भवन सभागार में वरिष्ठ साहित्यकार व संस्कार भारती के अध्यक्ष जयप्रकाश रावत की अध्यक्षता में किया गया। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठा० डॉक्टर किरण पाल सिंह मुख्य अतिथि तथा मेरठ से पधारी वरिष्ठ साहित्यकार सुधा शर्मा आर्या विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जबकि उत्कृष्ट संचालन भारत सरकार से सम्मानित कवि लेखक पंडित साहित्य चंचल ‘साधक’ ने अपने शायराना अंदाज में किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे एवं भगवान गणेश की वंदना से हुआ:-

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे एवं गणेश भगवान की संगीतमय वंदना से हुआ। कार्यक्रम के दौरान अपने मौलिक लेखन के लिए जबलपुर मध्य प्रदेश के कवि रचनाकार सुमित अग्रवाल एवं अयोध्या की कवित्री किरन सिंह को “शब्दावली गौरव सम्मान” से प्रतीक चिन्ह, सर्टिफिकेट, पटका, पुष्प माला आदि प्रदान कर विधिवत् सम्मानित किया गया। भव्य काव्य संध्या में दर्ज़न भर कवियों ने अपना बेहतरीन काव्य पाठ किया‌। काव्य पाठ के दौरान गीत, गज़ल और कविता का संगम देखने को मिला। विभिन्न रसों पर आधारित काव्य पाठ के दौरान श्रोतागण गीत, गज़ल, शायरी पर कहीं बहुत सहज व सरल दिख रहे थे, तो कहीं शुद्ध साहित्यिक कविताओं का अर्थ खोजते पाए गए।

इस काव्य संध्या में कलमकारों, कवि व कवित्री और स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहेः-

इस संस्कारिक और मर्यादित काव्य संध्या में दूर दराज़ से शिरक़त करने आए सभी कलमकारों मुख्य रूप से मथुरा के जयप्रकाश रावत, डॉ० अटल मुरादाबादी, मेरठ की सुधा शर्मा आर्या, बरेली के मशहूर शायर पंडित प्रेम बरेलवी, गज़लकार सत्य कुमार प्रेमी, शायर हाशिम देहलवी, शायर असर देहलवी, सुमित अग्रवाल, किरन सिंह, मुकेश श्रीवास्तव तथा पंडित साहित्य चंचल ‘साधक’ ने “काव्य भवन सभागार” में उपस्थित सभी सुधी श्रोताओं से खूब तालियां बटोरीं।

कार्यक्रम के दौरान कविता को बच्चों तक पहुंचाने और कविता से जोड़ने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में दर्जन भर से अधिक स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात नृत्यांगना अनुराधा शर्मा, संगीत निर्देशिका पूनम दूबे, भानुश्री सहित अन्य गणमान्य लोगों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन संस्कार भारती के उपाध्यक्ष अटल मुरादाबादी ने दिया।

रिपोर्टर  – प्रतिक्षा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD