जनपद जालौन पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता, गौकशी कांड को लेकर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार:-

जालौन: पुलिस ने गौकशी कांड के मुख्य आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी ग्राम खोवा रवा मार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू की, इसी दौरान खुद को घिरता देख अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों अभियुक्तों के पैर में लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:-
कल्ला उर्फ जावेद 45 वर्ष निवासी मोहल्ला आराजी लाइन कोंच
असगर उर्फ अग्गस 46 वर्ष निवासी मोहल्ला आराजी लाइन कोंच
बरामद सामान:-
02 अवैध असलहे
भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस
नगदी
घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल
चाकू व चापड़
पुलिस अधीक्षक के निर्देश:-

पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर मौके पर पहुंच कर लिया जायजा और जांच करने के दिए दिशा निर्देश।
दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा गौकशी की पूर्व घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता रही है।
मामले में आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौकशी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।
रिपोर्टर – समीर मंसूरी
