शक्तिनगर पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की 50 मीटर कापर केबल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार:-

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की 50 मीटर कापर केबल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कमल नयन दुबे के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश और सोनभद्र के रहने वाले अभियुक्तों को पकड़ा गया।
पुलिस की कार्रवाई:-
संदिग्ध वस्तुओं और वाहनों की चेकिंग के दौरान हुई कार्रवाई
चोरी की 50 मीटर कापर केबल बरामद
दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
अभियुक्तों की जानकारी:-
मध्य प्रदेश और सोनभद्र के रहने वाले हैं अभियुक्त
पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी का बयान:-
शक्तिनगर थाना प्रभारी कमल नयन दुबे ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्टर – नन्दगोपाल पाण्डेय
