लापता बालक को 3 घंटे में ढूंढ निकाला, परिजनों ने की सराहना:-

बहजोई: थाना बहजोई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रायपुर कला से गुम हुए 6 वर्षीय बालक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जनवरी 2026 को प्रातः लगभग 10:30 बजे रायपुर कला निवासी रामनिवास पुत्र शुगराज का 6 वर्षीय पुत्र लखन घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया।
परिजनों द्वारा तत्काल थाना बहजोई में सूचना दी गई, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा गंभीरता दिखाते हुए तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की तथा गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान पता चला कि लापता बालक से मिलता-जुलता बच्चा ग्राम सैदपुर में खेलता हुआ देखा गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ग्राम सैदपुर पहुंची और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। लगभग तीन घंटे के भीतर बालक लखन को सकुशल उसके पिता रामनिवास के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और थाना बहजोई पुलिस की तत्परता की सराहना की। इस सराहनीय कार्य में थाना बहजोई की पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा, जिनकी सक्रियता और समन्वय से एक परिवार को बड़ी राहत मिली।
रिपोर्टर – सचिन कुमार वार्ष्णेय
