बुंदेलखंड विकास सेना ने देवगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पुल के बगल में सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन:-

ललितपुर:- बुंदेलखंड विकास सेना ने देवगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पुल के बगल में सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने कोतवाली के सामने मानव श्रृंखला बनाई और दो पहिया वाहनों से नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सर्विस रोड बनाने की मांग की।

बुंदेलखंड विकास सेना का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण तो कर दिया गया है, लेकिन शहर के अंदरूनी हिस्सों में रहने वाले लोगों के आवागमन की सुविधा का ध्यान नहीं रखा गया है। इससे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन और स्कूल वाहनों को भी परेशानी हो रही है। संगठन ने जल्द से जल्द सर्विस रोड बनाने की मांग की है।
रिपोर्टर – प्रदीप रिछारिया
