गन्ने से लड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी रोडवेज बस में टक्कर, सड़क पर गन्ना फैलने से जाम, पुलिस ने बहाल किया यातायात:-

शाहजहांपुर: लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम हापुड़ डिपो की रोडवेज बस और गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर में कई यात्री घायल हो गए। हादसा खुसरो डिग्री कॉलेज के सामने हुआ, जब शाहजहाँपुर से बरेली जा रही बस रॉन्ग साइड से आ रही ट्रॉली से भिड़ गई। टक्कर में बस चालक दिनेश कुमार गंभीर रूप से घायल होकर बस में फँस गए। जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
घायलों को बरेली किया गया रेफरः-

घायलों में बदनापुर क्षेत्र की सुमन दुबे और इज्जतनगर, बरेली के आकाश यादव शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर किया गया। हादसे के बाद ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। सड़क पर गन्ना फैलने से जाम लग गया, जिसे पुलिस ने हटवाकर यातायात बहाल कराया।
ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटीः-

हादसे के बाद ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है।
रिपोर्टर – पप्पू अंसारी
