तिरुपति बालाजी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस:-

रायबरेली: जनपद के अटौरा बुजुर्ग स्थित तिरुपति बालाजी पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. एमपी सिंह, विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य तथा समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ हुआ। तिरंगा फहराते ही पूरा परिसर राष्ट्रगान से गूंज उठा।
बच्चों ने देशभक्ति रैली निकालकर मनाया गणतंत्र दिवस:-

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। बच्चों द्वारा निकाली गई देशभक्ति रैली आकर्षण का केंद्र रही। रैली में विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से माहौल देशभक्ति से भर दिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार अभिनय किया। भारत माता और महात्मा गांधी के रूप में बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम के साथ संपन्न हुआ।
रिपोर्टर – वसीम खान
