पुलिस की बड़ी कार्रवाई 60 किलो गांजा, 5.20 लाख रुपये और 7 मोबाइल फोन बरामद:-

सोनभद्र: पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस दौरान दो लग्जरी स्कॉर्पियो गाड़ियों समेत पांच शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से गांजा की खरीद-फरोख्त से जुड़ी ₹5 लाख 25 हजार रुपये नकद और सात मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

तलाशी में स्कॉर्पियो क्लासिक S-11 नंबर OD-15-Z-4146 से दो बोरियों में 40 किलो गांजा तथा स्कॉर्पियो-एन नंबर UP-32-NP-3600 से एक बोरी में 20 पैकेट, कुल 20 किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील कुमार यादव, सूरज कुमार सोनी, भास्कर, शुभम और लकी यादव शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई 27 जनवरी 2026 की रात लगभग 10:35 बजे पुलिस लाइन मोड़ तिराहा क्षेत्र में मम्मी के ढाबा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में भी मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा तथा पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर – नन्दगोपाल पाण्डेय
