भ्रष्टाचार और धांधली से ध्यान हटाने के लिए यूजीसी और शंकराचार्य का मुद्दा उठाया जा रहा है – अनूप संडा:-

सुल्तानपुर: जनपद के पूर्व विधायक अनूप संडा ने आज अपनी दूसरी पी डी ए पदयात्रा के दौरान शंकराचार्य और यू जी सी जैसे मुद्दों पर अपनी बात को खुलकर पत्रकारों के सामने रखा, दूसरे चरण की पीडीए यात्रा में पूर्व विधायक अनूप संडा ने यूजीसी के मुद्दे पर खुलकर बोला,कहा कि मूलभूत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यूजीसी का विवाद सरकार ने खड़ा किया है । उन्होंने कहा कि धांधली और भ्रष्टाचार जैसे प्रमुख मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यूजीसी लाया गया है। यह बिल केवल जातियों को जातियों से लडाने के लिए लाया गया है अभी तक भाजपा हिन्दू मुसलमान को आपस में लड़ा रही थी लेकिन अब ये लोग हिंदुओं को हिंदुओं से लडाने की कोशिश शुरु कर दिए हैं।

जिससे पी डी ए समाज आपस में इकट्ठा न हो पाए और इनकी राजनीति चलती रहे, भाजपा पार्टी हमेशा फूट डालो और राज करो के तर्ज़ पर काम करती हैं आपको बता दें कि पूर्व विधायक अनूप संडा की पीडीए न्याय यात्रा आज केएनआई बंधे स्थित वरिष्ठ नेता बृजेश यादव के यहाँ पहुँची, जहां फूल मालाओं से उनका स्वागत हुआ।शहर में दाखिल होने के बाद लाल डिग्गी के निकट उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया के सामने अपनी बात रखी।
रिपोर्टर – उदय भान
