चकलासी “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर, ताइक्वांडो किट और कराटे किट का वितरण किया सांसद खेड़ा के द्वाराः-
अहमदाबादः चकलासी, खेल रत्न मेजर ध्यानचंद जी की जयंती समारोह के अंतर्गत चकलासी स्थित पीएम श्री ब्रांच शाला में “राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व संचार राज्यमंत्री मंत्री एवं खेड़ा सांसद श्री देवू सिंह चौहान ने छात्र छात्राओं से मुलाकात करते हुए मेजर ध्यान चंद को याद किया । छात्र छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने अपने खेल कौशल और अनुशासन से न केवल देश का मान बढ़ाया, बल्कि पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र की शक्ति और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद ने अपना संपूर्ण जीवन केवल और केवल हॉकी खेल को समर्पित कर दिया और अपने खेल कौशल से भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया।
“राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर पूर्व संचार राज्यमंत्री ने छात्र छात्राओं के साथ प्रधानाचार्य श्री प्रतीकभाई और शिक्षक मित्रों को बधाई और शुभकामनाएँ दीः-
पूर्व संचार राज्यमंत्री ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि जीवन जीने की एक शैली है। खेल हमें अनुशासन सिखाता है। टीम भावना का विकास करता है और कठिन परिश्रम के महत्व को समझाता है। उन्होंने कहा कि यदि हम खेलों से जुड़े रहेंगे तो हमारी जीवनशैली अनुशासित और संतुलित बनी रहेगी। उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेना भी उतना ही आवश्यक हैं।
इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं के साथ प्रधानाचार्य श्री प्रतीकभाई और शिक्षक मित्रों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर चकलासी न.पा. अध्यक्ष श्री, भाजपा संगठन अध्यक्ष श्री, नगर पालिका सदस्य और एसएमसी सदस्य उपस्थित थे। “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर, सरकारी अनुदान से प्राप्त ताइक्वांडो किट और कराटे किट छात्रों को वितरित किए गए।