वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स में हीरो बने,आदित्य कुमार और वरुण बालियान:-

अमेरिका में वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स: में दोनों अधिकारीओ ने यूपी पुलिस और भारत का नाम ऊंचा किया, *आदित्य कुमार ऑल इंडिया स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड दिल्ली में नियुक्त स्पोर्ट ऑफिसर* मूल निवासी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं उन्होंने बायथलोन *4500 मीटर दौड़ और पिस्टल* फायर में *स्वर्ण पदक* जीता। और वरुण बालियान डिप्टी एसपी, उत्तर प्रदेश पुलिस* प्रयागराज(मूल निवासी अलीगढ़ ने *बायथलोन और पिस्टल* फायर में *रजत पदक* जीतकर यूपी पुलिस और भारत का नाम ऊंचा किया।दोनो सुपर खिलाड़ियों को व टीम के अन्य सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं।।

दोनों अधिकारी किसी परिचय के मोहताज नहीं, अपने आप मे एक ब्रांड है, वरुण बालियान जी हर किसी काम को इतनी सिद्द्त से करते है कि अक्सर टारगेट पार करके आगे निकल जाते है, ये 2016-2017 मे घर से दरोगा बनने के लिए तैयरी करने फ़रीदाबाद पहुंचे और पहुँचकर तैयारी शुरू कर दी, इतनी सिद्द्त से पढ़ाई की कि दरोगा का टारगेट पार करके सीधे *DySP 2018 मे 13 वी रेंक लेते हुवे चयनित हो गए, उनके पिताजी श्री गजेंद्र सिंह निवासी बिसारा अलीगढ बहुत ही सज्जन व्यक्तित्व के धनी है,* वरुण के परिवार मे कई सारे भाई पुलिस मे है, अनुज चौधरी पूर्व SSP ऑफिस गाजियाबाद मे पोस्टेड थे, वर्तमान मे साइबर ऑफिस मे सेवा दे रहे है।

*दूसरी शख्शियत श्री आदित्य जी है जो बेहतरीन एथलीट है और नामचीन हस्ती है, मुजफ्फरनगर के ककराला गांव में जन्म लेने का मतलब ही खिलाड़ियों के मेले मे पैदा होना है।* दोनों के गाँव मे जश्न का माहौल है।
दोनों अधिकारी लौटेंगे अमेरिका से भारत की पावन धरा पर,
उपरोक्त प्रतियोगिता में भारत की विभिन्न पुलिस विभाग में नियुक्त 273 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और बहुत सारे खिलाड़ियों ने पदक अर्जित किये, पूरे विश्व की पुलिस से 17000 खिलाड़ियों में भाग लिया।