अंतागढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की कक्षा नवमी में पढ़ने वाले 14वर्षीय नाबालिग लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली:-
अंतागढ़: के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की कक्षा नवमी में पढ़ने वाले बालक ने अंतागढ़ के नयापारा स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आपको बता दें कि चौदह साल का यह लड़का बर्रेबेड़ा गाँव का रहने वाला है। वह यहाँ बालक छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था। लेकिन कल वह छात्रावास से अपनी किताबें लेकर अपनी माँ के पास चला गया, जो नयापारा में किराए के मकान में रहती हैं। उसकी मां ने बताया कि कमरे की दो चाबियां हैं, उसे पता ही नहीं चला कि उसका बेटा कब आया और अंदर से दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली।
जब वह घर आई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला, दरवाजा तोड़ने पर लड़का फंदे से लटका मिला। अंतागढ़ पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और लड़के की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न कोणों से जांच कर रही है। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।
जावेद खान