तेजपुर में आदिवासी 36 अनुसूचित जनजाति ऐक्य मंच का समारोह, कई पदाधिकारी हुए शामिल:-

असम: शोणितपुर ज़िले के अंतर्गत ऊषानगरी, तेजपुर में आदिवासी 36 अनुसूचित जनजाति ऐक्य मंच, असम ने अपने दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर दूसरा वार्षिक स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के ध्वजोत्थान और शहीद तर्पण के साथ की गई। इस अवसर पर आयोजित खुली सभा में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. बानेश्वर मिर्धा ने कहा कि संगठन का उद्देश्य आदिवासी समुदाय के हितों की रक्षा करना और उनके अधिकारों के लिए लड़ना है। संगठन के केंद्रीय महासचिव कैलाश कावर देव ने संगठन के उद्देश्य की व्याख्या की।
इस कार्यक्रम में संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहेः-
इस कार्यक्रम में संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें जचुआ बार्ज, पवन किशान, देवेन् भेंगरा, विश्वनाथ लहरा, देवेन् माझी, अरुण मुंडा, देव गड़, कुशल मानकी, चेनिराम चरेंग, और मातियास टुडु शामिल थे।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि वे आदिवासी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहेंगे।
रिपोर्टर – प्रशांत वैश्य
