औरैया में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन…

ककोर मुख्यालय पर बलवा नियंत्रण की मॉक ड्रिल, पुलिस अधीक्षक ने दिए कड़े निर्देश:-

औरैया: ककोर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा आकस्मिक परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के उद्देश्य से ककोर मुख्यालय पर दंगा/बलवा नियंत्रण की मॉक ड्रिल का व्यापक अभ्यास कराया गया। इस अभ्यास का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने किया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।

मॉक ड्रिल के दौरान बलवा नियंत्रण की रणनीतियों, त्वरित प्रतिक्रिया, भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा उपायों का बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। एसपी ने अधिकारियों व पुलिसबल को किसी भी आपात स्थिति में तत्परता, संयम और प्रोफेशनल अंदाज में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यास पुलिस की तैयारी को मजबूत करते हैं और संकट की घड़ी में समय से कार्रवाई सुनिश्चित करते हैं। कार्यक्रम में सभी थानों का पुलिसबल, अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर – रामजी पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD