औरैया में मनरेगा के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार हंगामा…

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शनः-

औरैयाः मनरेगा योजना के नाम और स्वरूप में बदलाव के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सरिता दोहरे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकालकर सदर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा ग्रामीणों को रोजगार का कानूनी अधिकार देने के उद्देश्य से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने लागू की थी। कोरोना काल में यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित हुई। आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार योजना को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।

कांग्रेस ने गरीब और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान किया है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और महिलाएं शामिल रहीं।

रिपोर्टर – रामजी पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD