हनुमानगढ़ी पर पुलिस ने की पुष्प वर्षा, भक्तों का भव्य स्वागत:-

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। दर्शन के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। आज हनुमानगढ़ी में लाखों भक्तों ने दर्शन किए। भक्तों की भारी भीड़ के बीच अयोध्या पुलिस ने श्रद्धालुओं का अनोखे अंदाज़ में स्वागत कर एक सकारात्मक संदेश दिया।
हनुमानगढ़ी परिसर में दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं पर अयोध्या पुलिस द्वारा पुष्प वर्षा की गई। इस दृश्य ने सभी भक्तों का मन मोह लिया। राम जन्मभूमि प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला के नेतृत्व में थाना राम जन्मभूमि के तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिसकर्मियों ने न केवल भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था संभाली, बल्कि श्रद्धालुओं के स्वागत-सम्मान में भी सक्रिय भूमिका निभाई।
श्रद्धालुओं ने अयोध्या पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें आत्मीयता और सुरक्षा का अहसास हुआ है। रामनगरी में आस्था, व्यवस्था और सौहार्द का यह दृश्य हर किसी के लिए प्रेरणादायक बना रहा।
रिपोर्टर – अभिषेक सिंह
