मानव जीवन के लिए ओजोन का विशेष महत्व – भगवान बख्श सिंह…

अयोध्या में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर विचार संगोष्ठी एवं लघु नाटक का आयोजन किया गयाः-

अयोध्याः पूरा बाजार में आशा भगवान बक्स सिंह पीजी कॉलेज भूगोल विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर विचार संगोष्ठी एवं लघु नाटक का आयोजन किया गया। मानव जीवन के लिए ओजोन परत का महत्व और उसके संरक्षण विषय पर कॉलेज के प्रवक्ताओं समेत छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक भगवान बक्स सिंह ने किया, जिन्होंने छात्रों को जागरूक करने और ओज़ोन क्षरण के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के अभियान के उद्देश्यों की सराहना की।

उन्होंने छात्रों को नवाचारों और सावधानियों के माध्यम से कम किए जा सकने वाले मुद्दों पर दूसरों को शिक्षित करके समाज कल्याण में सक्रिय योगदान देने के लिए भी प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉ. नीलमणि सिंह ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण और हरे भरे पेड़ों के अंधाधुंध कटान के कारण ओजोन परत को लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है,जो आगामी समय में मानव जीवन के लिए एक बहुत गंभीर चिंता का विषय है।

डॉ. गोपाल नंदन श्रीवास्तव ने छात्रों को शपथ दिलाते हुए खुद से भी वादा किया कि प्रदूषण की रोकथामः-

डॉ. गोपाल नंदन श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को संकल्प दिलाते हुए खुद भी वादा किया कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाने के साथ ही पौधारोपण के प्रति आम जनता को हर संभव स्तर पर जागरूक करेंगे, क्योंकि इसी के माध्यम से मानव जीवन के लिए बेहद अहम कहलाई जाने वाली ओजोन परत का संरक्षण होना संभव है। एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश सोनी ने विद्यार्थियों को ओजोन परत की उपयोगिता और उसके संरक्षण की आवश्यकता के विषय पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम को संचालित करते हुए डॉ. किशन सोनी ने मुख्यातिथि समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया और ओजोन दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

संगोष्ठी के दौरान छात्र-छात्राओं ने ओजोन परत की संरचना संरक्षण और महत्व के विषय में पोस्टर के माध्यम से भी जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने ओजोन प्रदर्शनी का आयोजन किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि भगवान बक्श सिंह ने पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. उदय प्रताप सिंह, डॉ. गीताआर्य, डॉ. नेहा श्रीवास्तव,डॉ. डी.पी. सिंह और विभिन्न संकायों के छात्र छात्राएं मौजूद थे कार्यक्रम के आयोजक डॉ नीलमणि सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर अभिषेक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD