सीमा पर सतर्क निगरानी और चेकिंग के निर्देश…

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई: मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक का निरीक्षणः-

बहराइचः नेपाल में उत्पन्न अस्थिरता के मद्देनज़र मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल व पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र द्वारा जनपद बहराइच से सटे अन्तर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल, श्री शशिभूषण लाल सुशील व पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, श्री अमित पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक बहराइच, एडीएमअधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमा पर सतर्क निगरानी रखी जाए और संदिग्धों की सघन चेकिंग की जाए।

नेपाल में अस्थिरता के कारण भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजाः-

भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । इस दौरान कमाण्डेंट 59वीं वाहिनी व कमाण्डेंट 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, एसडीएम नानपारा व मिहीपुरवा, क्षेत्राधिकारी नानपारा के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे । महोदय द्वारा सीमा पर मौजूदा सुरक्षा-प्रबन्ध, चेकपोस्ट तथा गश्त-चेकिंग व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण कर सीमा पर स्थापित समस्त चेकपोस्ट पर सतर्क निगरानी रखने हेतु तथा संदिग्धों की सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया । नेपाल राष्ट्र की सीमा से जनपद बहराइच के 05 थानों की सीमा लगती है। जहाँ सुरक्षा उपाय प्रभावी रूप से लागू किये गये हैं तथा SSB व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सीमा सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है।

नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा: हेल्पलाइन नंबर जारीः-

नेपाल राष्ट्र में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा व सहायता हेतु जारी हेल्पलाइन नम्बरों आदि के माध्यम से उनको सकुशल रेस्क्यू करने तथा जल्द से जल्द सहायता पहुंचाने हेतु महोदय द्वारा सम्बन्धित समस्त विभागों व सुरक्षा एजेंसियों को समन्वय बनाये रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गयाः-

सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर होने के दृष्टिगत निर्देश दिये गये कि पुलिस व SSB के संयुक्त गश्त व चेकिंग को तीव्र किया जाए तथा संदिग्धों की पहचान का सत्यापन किया जाए तथा चेकिंग अभियान को सख्ती से लागू किया जाए, संदेहास्पद स्थिति पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा जंगल मार्गों, पगडंडियों आदि पर विशेष निगरानी बढ़ायी जाए । स्थानीय थानों को अधिक सक्रियता बरतने हेतु निर्देशित किया गया जिससे किसी भी प्रकार की अवैध आवाजाही या असामान्य गतिविधि को रोका जा सके। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जनपद में अतिरिक्त फोर्स तैनात गयी है ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी आपात स्थिति का त्वरित समाधान किया जा सके।

नागरिकों से अपील:-

स्थानीय प्रशासन व सुरक्षा-एजेंसियाँ मिलकर शांति-व्यवस्था बनाए रखने और आसन्न खतरों को निरस्त करने के लिये सतत् निरीक्षण व आवश्यक कदम उठा रही हैं। नागरिकों से अपील की गयी है कि वे शांति बनाए रखें, सुरक्षा-कर्मियों का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नज़दीकी थाना या कंट्रोल रूम को दें।

राजेश श्रीवास्तव क्राइम रिपोर्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD