पुलिस अधीक्षक ने ली शुक्रवार परेड की सलामी, गणतंत्र दिवस की तैयारियों का निरीक्षण:-

बहराइच: पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली और गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक किया और ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए।

परेड में अनुशासन व एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई और गणतंत्र दिवस परेड के सम्बन्ध में सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर संवाद स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया।
रिपोर्टर – राजेश श्रीवास्तव
