भेड़ियों का आतंक: दिनदहाड़े 7 वर्षीय बच्ची पर हमला, मेडिकल कॉलेज में भर्तीः-

बहराइचः कैसरगंज क्षेत्र में रामचन्द्र प्रधान पुरवा गांव में 7 वर्षीय बच्ची अनीता पुत्री गंगाराम पर दिनदहाड़े दोपहर लगभग 3:३० बजे आदमखोर भेड़िया ने हमला कर बच्ची को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। भेड़िया का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भेडियो अब रात तो क्या दिन दहाड़े ही हमलावर हो गये है। इलाके में इस कदर भेड़ियों का आतंक है कि बच्चे अब स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
आदमखोर भेड़िये के हमले की घटनाएं:-

बहराइच में भेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जो अब तक 6 लोगों की जान ले चुका है।
इनमें 4 बच्चे और 2 बुजुर्ग दंपत्ति शामिल हैं।
इसके अलावा, 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।
वन विभाग की कार्रवाई:-
वन विभाग ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है।
ड्रोन और ट्रेंकुलाइजर का सहारा लिया जा रहा है।
ग्रामीणों की सुरक्षा:-
ग्रामीणों ने खुद ही पहरेदारी शुरू कर दी है।
महिलाएं रातभर जागकर अपने परिवार की सुरक्षा कर रही हैं।
रिपोर्टर – राजेश श्रीवास्तव
