सांसद राजेश श्रीवास्तव ने नगर पालिका परिषद बहराइच के विकास कार्यों का किया लोकार्पण:-

बहराइच: सांसद राजेश श्रीवास्तव ने आज वर्ष 2025-26 अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा पूरे किए गए 256 निर्माण कार्यों और 324 लाख से बनी नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने एंटी फॉग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लोकार्पण समारोह में मौजूद रहे गणमान्य:-

इस लोकार्पण समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष सुधा टेकरीवाल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अनुपमा जायसवाल, सदस्य विधान परिषद पदमसेन चौधरी और डाक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा बृजेश पांडेय, और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी परमिता सिंह सहित बहराइच के समस्त सभासद मौजूद रहे।
विकास कार्यों को लेकर सांसद की प्रतिबद्धता:-

सांसद राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि बहराइच के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा पूरे किए गए निर्माण कार्य क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।
एंटी फॉग वाहन को किया रवाना:-

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि एंटी फॉग वाहन के शुरू होने से क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बहराइच के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे और क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
रिपोर्टर – राजेश श्रीवास्तव
