सीडीओ ने निचले स्तर के अधिकारियों को दी चेतावनी, सुधार लाएं:-

बहराइच: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निस्तारण के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रभावी अनुश्रवण करते हुए रैंक में सुधार लाएं ताकि जनपद की रैंकिंग प्रभावित न होने पाए।
बहराइच में सीएम डैशबोर्ड और आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा:-

सीडीओ ने कहा कि निचले स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निस्तारण की गुणवत्ता में उदासीनता व लापरवाही बरते जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी माह के अन्त तक सीएम डैशबोर्ड का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में अपेक्षित सुधार लाएं ताकि जिले की ओवर आल रैंकिग और बेहतर हो सके।
सीडीओ ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि सन्दर्भ प्राप्त होते ही सम्बन्धित फरियादी से वार्ता भी कर लें ताकि वह भी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन विभागों की श्रेणी ’ए’ है, ऐसे विभाग ‘ए’ प्लस श्रेणी में आने का प्रयास करें और ‘ए’ प्लस वाले यथास्थिति को बनाये रखें।
रिपोर्टर – राजेश श्रीवास्तव
