उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, युवती के पिता ने ससुराल वालो पर लगाया हत्या का आरोप:-

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला नगर में एक विवाहिता की संदेहजनक परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान सीमा वर्मा के रूप में हुई है। सीमा की शादी 11 जून 2023 को थाना गैंडास बुजुर्ग क्षेत्र के ग्राम सिसहना निवासी अमरनाथ कटियार से हुई थी। मृतका के पिता अलखराम ने कहा है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में चारपहिया गाड़ी और 5 लाख रुपये नकद की मांग कर रहे थे। इस दौरान सीमा को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
शनिवार रात करीब 8 बजे पति अमरनाथ कटियार मायके वालों को सूचना दी कि सीमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचे पिता को बेटी जमीन पर पड़ी मिली। आनन फानन में उन्होंने तुरंत सीमा को उतरौला स्थित एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवती के पिता ने ससुराल वालो पर लगाया हत्या का आरोप:-
युवती के पिता अलखराम वर्मा का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में चारपहिया गाड़ी और 5 लाख रुपये नकद की मांग कर रहे थे। मांग न पूरी करने पर ससुराल वाले सीमा को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते थे। और पिता ने इसी कारण ससुराल वालो पर मांग न पूरी करने पर युवती की हत्या का आरोप लगाया।
पिता अलखराम वर्मा ने थाना उतरौला कोतवाली में पति,ससुर सास व ननद सहित परिजनों के विरुद्ध बेटी की हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दामाद समेत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
सुशील श्रीवास्तव
