बलरामपुर जिले में ड्यूटी पर लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, पचपेड़वा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर निलंबित। लापरवाह पुलिसकर्मी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा:-
बलरामपुर: जिले के थाना पचपेड़वा में तैनात उपनिरीक्षक कुलदीप नरायन सिंह को ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, उपनिरीक्षक कुलदीप नरायन सिंह पर ड्यूटी के दौरान लगातार शिथिलता बरतने, विभागीय नियमों की अनदेखी करने और पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। मामले की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए निलंबन की कार्रवाई की है।बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है।
एसपी विकास कुमार ने कहा कि बलरामपुर पुलिस में अनुशासन सर्वोपरि है, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के द्वारा पुलिस विभाग में लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध की जा रही निलंबन की कार्रवाई से अधीनस्थ पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। और लापरवाह पुलिसकर्मी अपने दायित्वों के प्रति सजग होने लगे हैं।
ब्यूरो सुशील श्रीवास्तव