उतरौला में छठ पूजा का भव्य आयोजन, दुःख हरण नाथ मंदिर पोखरे पर उमड़ी भीड़:-

बलरामपुर: उतरौला तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राचीनतम एवम् ऐतिहासिक श्री दुःख हरण नाथ मंदिर के पोखरे पर छठ पूजा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ। नगरवासी, महिलाएँ-पुरुष, बच्चे और सामाजिक-सांस्कृतिक समूहों की भारी भीड़ ने पुरानी परंपरा के अनुरूप सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और वातावरण श्रद्धा-भक्ति से गुंगुंजायमान रहा।

मंदिर परिसर व पोखरे की दीवारों, पाड़ों तथा पास की पुलियों को रंगोली, रोशनी व पारंपरिक झंडों से सजाया गया था। शाम होते ही विद्युत रोशनी, रंगीन लाइट-स्ट्रिंग और पटाखों की जगह रखी गई शांत परम्परागत रोशनी ने पूरे स्थल को वैभक्तिमय रूप दे दिया।
छठ पूजा के अवसर पर उतरौला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः-

स्थानीय प्रशासन तथा मंदिर समिति ने सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए समुचित इंतजाम किए। आसपास के मार्गों पर यातायात नियंत्रित किया गया जिससे पैदल भीड़ के आवागमन में सुविधा बनी रही। छठ पूजा समिति ने नगर पालिका परिषद उतरौला के सफाई कर्मियों की सराहना किया।
पारंपरिक तरीके से मनाया गया छठ पर्व:-

छठ पूजा हिन्दू परम्परा महिलाओं ने व्रत, निर्जला (आंशिक) व अर्घ्य का विशेष महत्व है। श्री दुःख हरण नाथ मंदिर के पोखरे पर की गई सामूहिक अर्घ्य-प्रदान करके सम्पन्न हुआ। इस वर्ष श्री दुःख हरण नाथ मंदिर पोखरे पर मनाया गया छठ-उत्सव श्रद्धा-भक्ति, सुशासन और सामुदायिक सहभागिता का जीता-जागता उदाहरण रहा। आयोजकों, प्रशासन और स्वयंसेवकों की एकजुटता के कारण पर्व सुगमता और सुरक्षा के साथ संपन्न हुआ, जिससे भक्तों और नगरवासियों में काफी उत्साह का भाव देखने को मिला।
रिपोर्टर – सुशील श्रीवास्तव
