तांत्रिक बाबा की हत्या का खुलासा, दो आरोपीयों को किया गिरफ्तारः-

बस्तीः पुलिस ने तांत्रिक बाबा की हत्या के मामले में दो वांछित अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लवकुश उर्फ लालचन्द और सजरे आलम के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक .32 बेर अवैध असलहा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक पल्सर बाइक और 2280 रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार:-

पुलिस के अनुसार, 26 दिसंबर 2025 को बेमहरी टोला खून्नी में रामजीत उर्फ घरभरन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला कि लवकुश को शक था कि रामजीत ने उसकी बहनों के इलाज के दौरान झाड़-फूंक के बहाने गलत नीयत रखी थी। जिसके चलते उसने बदले की भावना में हत्या की साजिश रची। गिरफ्तार अभियुक्तों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
रिपोर्टर – जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
