भोपाल में 45वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन, 9-11 जनवरी तक महकेगी गुलाब की महक:-

मध्यप्रदेश: भोपाल की राजधानी में 9 से 11 जनवरी तक गुलाब की महक फैलेगी। मध्यप्रदेश रोज सोसायटी और संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा शासकीय गुलाब उद्यान में 10 और 11 जनवरी तक 45वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह शाम 4 बजे होगा, जहां उद्यान और गमलों के विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
गुलाब उद्यानों की प्रतियोगिता के विजेता घोषितः-

मध्यप्रदेश रोज सोसायटी के अध्यक्ष एस एस एस गद्रे ने बताया कि गुलाब उद्यानों की प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम गुरुवार को घोषित किए गए। व्यक्तिगत वर्ग में लघुत्तम टेरेस उद्यान में प्रथम और सर्वोत्तम पुरस्कार भावना पांडे को मिला, जबकि लघु टेरेस उद्यान में प्रथम और सर्वोत्तम का पुरस्कार मनोज जैन को मिला।
रिपोर्टर – एम रिज़वान शानू
