मौसम विभाग ने जारी किया ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट, 16 जिलों में शीतलाव की चेतावनीः-

बिहारः बर्फीली हवा के साथ कनकनी का प्रभाव अगले पांच दिनों तक बना रहेगा। राज्य के ज्यादातर हिस्से घने कोहरे और कोल्ड डे की चपेट में रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित सभी हिस्सों में घने कोहरे का प्रभाव बना रहेगा। राज्य के 16 जिलों में कोल्ड डे को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
कॉल्ड डे अलर्ट वाले जिले:-
ऑरेंज अलर्ट: अररिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई
येलो अलर्ट: बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया
मौसम की स्थिति:-

अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिण-पश्चिम भागों के अनेक स्थानों के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार हैं।
राज्य का सबसे कम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस गयाजी में दर्ज किया गया है।
रिपोर्टर – अनिल कुमार चौधरी
