जिलाधिकारी ने किसानों से जैविक खेती को अपनाने की अपील कीः-

बिजनौरः जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ‘‘आत्मा‘‘ योजना अन्तर्गत माननीय स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर नुमाइश ग्राउंड, बिजनौर में किसान सम्मान दिवस के शुभ अवसर पर कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान सम्मान दिवस/कृषक गोष्ठी का जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने कहा कि स्व0 चौधरी चरण सिंह की विचारधारा एवं उनके आदर्शों को अपनाकर ही हम अपना व समाज का सुधार कर सकते हैं। किसानों को वर्तमान की आवश्यकता के अनुसार फसल पद्धति को अपनाने की आवश्यकता है। कृषक जैविक खेती को अपनाकर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में जो किसान जैविक खेती कर रहे हैं, उनकी आय में लगातार वृद्धि हो रही है। जैविक उत्पादों से स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ रहा है एवं जमीन की उर्वरता क्षमता में बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ कृषकों तक पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन/। एवं कृषि विभाग कटिबद्ध है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा फसलों को कीट/रोग से बचाव हेतु तकनीकी जानकारी देते हुए फसलों के मानक के अनुरूप कृषि रक्षा रसायनों को प्रयोग करने की सलाह दी गयी।
गन्ने के साथ ड्रैगन फ्रूट की खेती को दें प्राथमिकता – जिलाधिकारीः-

जिला कृषि अधिकारी द्वारा गोष्ठी में आये किसान से रबी फसलों की सही प्रजाति का चयन, समय से बुवाई, बीज शोधन, संतुलित उर्वरक व समय से सिंचाई कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने के विषय में तकनीकी जानकारी दी गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक द्वारा औद्यानिक फसलों स्ट्रॉबेरी, अमरूद, ड्रैगन फ्रूट की खेती की तकनीकी जानकारी के बारे में तथा डा0 पिन्टू कुमार द्वारा कृषकों को तिलहन, दलहन फसलों यथा राई/सरसों, तोरिया, मसूर, चना, अरहर आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कृृषि व अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृृषि के गन्ना विभाग , उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग,मत्स्य विभाग के 90 कृृषकों को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र व शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया।
रिपोर्टर – डॉ शाहनवाज़
