न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में वार्षिक विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी “स्ट्रीम मोज़ेक 2025” का भव्य आयोजन:-

छत्तीसगढ़ः न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा द्वारा दिनांक 22 नवम्बर 2025 को वार्षिक विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी स्ट्रीम मोज़ेक – 2025″ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विजय कुमार गर्ग, AGM, NTPC कोरबा उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों की नवाचार क्षमता और रचनात्मक सोच की सराहना की।
इस प्रदर्शनी में 500 से अधिक प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन:-

इस प्रदर्शनी में 300 से अधिक विज्ञान प्रोजेक्ट तथा 200 से अधिक कला प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, जहाँ छात्रों की प्रतिभा, तकनीकी समझ, नवाचार और कलात्मक कौशल स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। प्रदर्शनी का मूल्यांकन करने हेतु विशिष्ट निर्णायक गण श्री रवींद्र दुबे, श्रीमती मालती जोशी, श्री दीपेश कुमार, डॉ. राजकुमार राठौर, डॉ. संजय गुप्ता, श्री सोनल अग्रवाल, श्री कमल मजूमदार, श्री विवेक अग्रवाल उपस्थित रहे।
उपस्थित अतिथिगणों ने विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने का दिया आत्मविश्वासः-

स्कूल के चेयरमैन श्री किशोर कुमार साहू, डायरेक्टर श्री दिलीप कुमार साहू, प्राचार्य श्री डी. एस. राव, उप-प्राचार्या श्रीमती कीर्ति हैरिट, तथा हेड मास्टर श्री जगजीत सिंह भट्टी ने छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए सभी प्रोजेक्ट्स को प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया और बच्चों की प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों को शोध, नवाचार और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए नया आत्मविश्वास प्रदान किया।
रिपोर्टर – विवेक साहू
