आमदे रसूल पर विभिन्न मुस्लिम कमेटियों ने निकाली रैली, भिलाई में रहा खुशी का माहौल:-
छत्तीसगढः जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार पूरी दुनिया मना रही है। ईद मिलादुन्नबी मुसलमानों का वह त्यौहार जिसमें उनके आखिरी नबी हुजूर सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की पैदाइश का दिन है । यह दिन आज इसलिए खास है,इनके पैदाइश के आज 1500 साल हो गए हैं।लेकिन आज भी इनके अनुयाई इनके सिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं।
जैसे की उनके सीखाएं रास्ते कोई पुरानी बात नहीं आज भी वैसे ही है। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार की शुरुआत जामा मस्जिद भिलाई नगर में सुबह की नमाज के बाद परचम पूसाई के बाद हुई।
रिपोर्टर – नसीम खान