कोण्डागांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय चोर मासुम शेख गिरफ्तार पुलिस ने किया ₹4.60 लाख का माल जब्तः-
छत्तीसगढ़ः कोंडागांव पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में थाना कोण्डागांव व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय चोर मासुम शेख (33 वर्ष, निवासी बंगलागुडा, जिला कोरापुट उड़ीसा) को गिरफ्तार कर लगभग 4.60 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, एक टाटा इंडिगो कार और एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल, मोबाइल, वॉकी-टॉकी एवं अन्य सामग्री शामिल है। आरोपी चोरी के कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है और वारदात के दौरान वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करता था।आरोपी ने पूछताछ में कोण्डागांव क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में कई चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया गया। एक साथी बाबू शेख जेल में निरुद्ध है, जबकि अन्य आरोपी सदाम मंडल व तोता शेख की तलाश जारी है।
बरामद सामान का विवरण:
सोने के जेवरात: एक जोड़ी बाली और एक जोड़ी झुमका, मूल्य 43,500 रुपये।
चांदी के जेवरात: 384 नग, मूल्य 1,49,000 रुपये।
वाहन: एक टाटा इंडिगो कार और एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल, मूल्य 1,00,000 रुपये।
आरोपी मासूम शेख को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस मामले में कोंडागांव थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान और साइबर सेल प्रभारी सौरभ उपाध्याय की टीम का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर इमरान पारेख