सुनीता नेताम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय खेलों में करेंगी बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्वः-
ुोसा
छत्तीसगढ़ः जिले की होनहार छात्रा सुनिता नेताम ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन खेलों – 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले रेस में राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया है। वह लखनऊ में होने वाले नेशनल गेम्स में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी। सुनिता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनंतपुर में कक्षा आठवीं की छात्रा है। और उन्हें पी.टी.आई. कुंजन लाल ठाकुर, शिक्षक चरण सिंह मरकाम और कन्या आश्रम अधीक्षिका श्रीमती खिलेश्वरी मरकाम का कुशल प्रशिक्षण मिला है।
सुनिता की उपलब्धि की खास बातें:-

तीन खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयन: सुनिता ने 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले रेस में पहला स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह पक्की की।
भव्य स्वागत: गांव लौटने पर सुनिता का भव्य स्वागत हुआ, जिसमें अटल चौक से विद्यालय तक बाजे-गाजे और मांदरी नृत्य के साथ रैली निकाली गई।
बड़ी उम्मीदें: राष्ट्रीय स्तर पर चयन के बाद अब पूरे कोंडागांव को सुनिता से बड़ी उम्मीदें हैं।

सुनिता ने कहा, “मैंने मेहनत की है, अब नेशनल में भी अच्छा करने का प्रयास करूंगी।” वहीं पी.टी.आई. कुंजन लाल ठाकुर ने कहा, “सुनिता की मेहनत और लगन ने उसे यह उपलब्धि दिलाई, हमें गर्व है।गांव लौटने पर सुनिता का भव्य स्वागत हुआ। अटल चौक से विद्यालय तक बाजे-गाजे और मांदरी नृत्य के साथ रैली निकाली गई।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रद्द्मा बघेल, जनपद सदस्य श्रीमती निलिमा प्रभाकर, ग्राम सरपंच विकम मंडावी, पूर्व सरपंच दयालराम नेताम, प्राचार्य डी. के. कोमरे, प्रधानाध्यापक एच.आर. प्रयाग, श्रीमती सुशीला शर्मा समेत अनेक लोगों ने बधाइयां दीं।
रिपोर्ट —इमरान पारेख
