दादरी 30 अक्टूबर 2025 श्री बालाजी एन्क्लेव में नई कानून व्यवस्था पर जन जागरूकता कार्यक्रमः-

ग्रेटर नोएडाः श्री बालाजी एनक्लेव सेक्टर में आज एक विशेष जनजागरण एवं कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के एसीपी अजीत कुमार सिंह, दादरी थाना इंचार्ज अरविंद कुमार और दादरी नगर चौकी इंचार्ज ने स्थानीय निवासियों को नए कानूनों की जानकारी दी। यह कार्यक्रम आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ओमवीर आर्य (एडवोकेट) के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए ओमवीर आर्य एडवोकेट ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को बताया कि नया कानून व्यवस्था तंत्र अब पहले की तुलना में अधिक पारदर्शी, सुलभ और नागरिक हितैषी है। नए प्रावधानों में ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण, त्वरित कार्रवाई और नागरिकों के अधिकारों की प्राथमिकता पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी व्यक्ति को न्याय और सुरक्षा के लिए थाने या कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे — ऑनलाइन माध्यम से भी न्यायिक सहायता और पुलिस कार्रवाई की सुविधा उपलब्ध है।
अजीत कुमार सिंह ने उपस्थित नागरिकों से कहाः-

एसीपी अजीत कुमार सिंह ने उपस्थित नागरिकों से कहा — “कानून तभी प्रभावी बनता है जब समाज उसकी समझ और सहयोग के साथ आगे बढ़े। नए कानूनों का उद्देश्य जनता के अधिकारों की रक्षा और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।”
कार्यक्रम के दौरान एक विशेष क्षण तब आया जब एसीपी अजीत कुमार सिंह, थाना इंचार्ज अरविंद कुमार और नगर चौकी इंचार्ज को समाज के प्रति उनके योगदान और सेवा भाव के सम्मान में स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा रचित ‘सत्यार्थ प्रकाश’ तथा भगवान श्रीकृष्ण द्वारा उपदेशित ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ को सम्मानपूर्वक भेंट किया गया। इस भावनात्मक क्षण ने कार्यक्रम को धार्मिक और नैतिक दृष्टि से भी सार्थक बना दिया।
इस अवसर पर राज्यपाल नागर, पूर्व बार अध्यक्ष दादरी, राजसिंह नागर (प्रधान), भगवत भाटी, राजकुमार आर्य, अतुल भाटी, राकेश नागर,सुरेश भगतजी,आदित्य शर्मा, अजय भाटी, रमेश बंसल, और किरणपाल नागर सहित दर्जनों सेक्टरवासी, महिलाएँ और पुरुष उपस्थित रहे।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ओमवीर आर्य एडवोकेट ने कहा कि समाज को नए कानूनों की जानकारी देना आज की आवश्यकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे जनजागरण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि नागरिक अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनें।
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
