पूर्वी दिल्ली पुलिस के ATO इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार पर पद के दुरुपयोग का लगा आरोप की कार्रवाई मांगः-

दिल्लीः भारत में नंबर वन आने बाले पूर्वी दिल्ली पुलिस के थाना गाज़ीपुर मे तैनात ATO इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने किया छबि को धूमिल एमरजेंसी गाज़ीपुर थाना पुलिस ऑफिसर ASI रामदास SI अशोक को सरकारी गाड़ी से मौक़े पर भेज ईंट और रेत से भरे हुए ट्रक संख्या UP 15DT 0556 को छुड़बाया आपको बताते चलें देर रात्रि बीट संख्या 2 पर अपनी ड्यूटी पर तैनात दोहेड कांस्टेबल राजकुमार शर्मा और साथी बिपिन कुमार के द्वारा ग्रेप 4 के तहत पकड़ा दिल्ली की सीमा पर गया ट्रक जो दिल्ली में पूर्ण तया वर्जित है।
जिसका समय 3.30 मिनट पर ATO इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार के द्वारा मौके से अपने पद का दुरउपयोग करते हुऎ छुड़ाया गया सारी घटना दिल्ली पुलिस की वीडियो वाल कैमरे में हुई कैद अपने पद का दुपयोग करते हुए और माननीय सुप्रीमकोर्ट की गाइड लाइन ग्रेप 4 के आदेशों की धज्जियों को उडाने वाले ATO इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने लगाया पलीता।
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
