पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर के पास से हथियार और गाड़ी बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तारः-

इटावाः थाना बकेवर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए प्रवीन उर्फ मंगल यादव उर्फ सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से .315 बोर की फैक्ट्री मेड रायफल, 6 जिंदा और 4 खोखा कारतूस, तथा बिना नंबर प्लेट की ह्युंडई एक्सेंट कार बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश पर 24 संगीन मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। यह कार्रवाई SSP इटावा के निर्देश पर ASP ग्रामीण और CO भरथना के नेतृत्व में की गई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
