मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ: महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदमः-

ग्रेटर नोएडाः सन 2014 के बाद से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं के लिए चलाए जा रहे अभियान न केवल उनके सम्मान और सुरक्षा की गारंटी दे रहे हैं, बल्कि उन्हें हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को जेवर विधानसभा के ग्राम डाढा में स्थित तहसील प्रांगण में मिशन शक्ति – 5.0 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति, महिलाओं को आत्मनिर्भर, शिक्षित और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
यह अभियान हमारी मातृशक्ति को हर स्तर पर सशक्त करेगा और उनके सपनों को साकार करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। आज महिलाएं केवल शिक्षा और उद्योग क्षेत्र ही नहीं, बल्कि खेल और अंतरिक्ष जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रही हैं।
हमारी मातृशक्ति सुरक्षित और आत्मनिर्भर होगी तो देश निश्चित रूप से तरक्की करेगा – श्री धीरेन्द्र सिंहः-

जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “महिलाओं के बिना समाज अधूरा है। उनकी भागीदारी से ही देश को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिल रही है। मिशन शक्ति जैसे अभियान हमारे गांव, कस्बों और शहरों की महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान के साथ अवसर प्रदान कर रहे हैं। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “महिलाओं का सम्मान ही राष्ट्र की पहचान है। यदि हमारी मातृशक्ति सुरक्षित होगी, तो देश स्वतः ही प्रगति करेगा। मिशन शक्ति केवल अभियान महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान, शिक्षा और अवसर देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहलः-

जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने अंत में कहा कि *”यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी अनेक योजनाओं ने महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचाया है और उन्हें सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक स्तर पर मजबूती प्रदान की है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि और लाभार्थीः-

इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर श्री आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार सदर श्री प्रतीत सिंह चौहान, नायब तहसीलदार श्रीमति ज्योत्सना सिंह, नायब तहसीलदार श्री रामकृष्ण, क्षेत्रीय वनाधिकारी श्रीमति अनामिका आदि मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री हरीशचंद भाटी, भाजपा गौतमबुद्धनगर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमति रजनी तोमर, कासना मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश भाटी, राकेश भाटी, मनोज भाटी, रविन्द्र नागर, चैनपाल सिंह भाटी, उदयवीर सिंह भाटी, मनोज भाटी, राजू भाटी, कुलदीप शर्मा, सलीम भाटी, नरेन्द्र सिंह भाटी प्रधान जी, ओमवीर सिंह, विकल सिंह, पप्पू शर्मा, अचपाल भाटी आदि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ साथ विभिन्न लाभार्थी उपस्थित रहे।
