ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद हत्या के आरोपी ने समझौता कराने के लिए अपनी बहू की
बहन को मोहरा बनाकर फर्जी दुष्कर्म की साजिश रची। उस पर जमीन विवाद में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोप है।
इसी केस को कमजोर करने के लिए मुख्य गवाह पर झूठा मामला दर्ज कराने की कोशिश थी।
हालांकि, पुलिस को आए एक फोन से पूरा षड्यंत्र नाकाम हो गया। अब पुलिस हत्या के आरोपी और उसकी बहू की बहन पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
मामले का मास्टरमाइंड मान सिंह जाटव तीन महीने पहले बेलगढ़ा इलाके में 67 वर्षीय कुसुम बाई की हत्या के मामले में जेल में बंद है। इस हत्याकांड का चश्मदीद गवाह मृतका का नाती आकाश प्रजापति है, जो टैक्सी चलाता है।
आरोपी पक्ष ने कई बार आकाश से समझौता करने की कोशिश की लेकिन उसने मना कर दिया।