प्रेमिका से मिलने आए युवक की पीट-पीटकर कर दी गई हत्या, प्रेमिका का चाचा भी हुआ घायलः-

हमीरपुरः जनपद में बुधवार के दिन एक दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना हुई। जहां प्रेम-प्रसंग के चलते युवती से मिलने आए युवक की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव का है। जहां पडोसी जनपद बांदा के जसपुरा कस्बा का रवि पुत्र कालीदीन मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछछ अपनी प्रेमिका मनीषा से मिलने आया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक , युवती को लगभग एक माह पहले भगा ले गया था। लेकिन किन्ही वजहों से वह अपने घर वापस आ गई थी। इसी दौरान युवती की शादी तय हो गई। जो दो नवम्बर को होना थी। यह जानकारी मिलते ही प्रेमी रवि एक बार फिर प्रेमिका सोनम से मिलने परछछ आ गया।
जानकारी के अनुसार युवक अपने साथ सल्फास की गोली और चाकू लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था , ग्रामीणों को जिसकी भनक लग गई और यह जानकारी युवती के परिजनों को दे दी गई। युवती के चाचा पिंटू ने दोनों को एक साथ देख लिया और ग्रामीणों के साथ मिलकर रवि को बांधकर लाठी डण्डा और कुल्हाड़ी से बेरहमी से पीटा। इसी दौरान युवती के चाचा पिंटू को भी चाकू लगने से गहरे जख्म आ गए और रवि की मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
युवती ने आत्महत्या की कोशिशः-

वहीं कुछ देर बाद घटना में एक और मोड़ आया , जब प्रेमिका को प्रेमी की हत्या की जानकारी मिली तो उसने भी अपना गला रेतकर आत्महय की कोशिश की जिसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। मौदहा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मौदहा कोतवाली क्षेत्र में दो दिनों के भीतर यह दूसरी हत्या की घटना हुई है।
बीते सोमवार के दिन क्षेत्र के रीवन गांव के खेतों पर महिला का अधजला शव मिला था। जिसके चेहरे को बुरी तरह से जलाया गया था। अभी तक न तो उस महिला की शिनाख्त हो सकी है और न ही पुलिस कोई गिरफ्तारी कर सकी है और अब यह दूसरी हत्या की वारदात हो गई। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं।
जिला संवाददाता –बृहतकीर्ति मिश्र
